सीएम योगी ने किया शांतिपूर्ण मतदान का दावा, जीत को बताया भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव बड़े शांतिपूर्वक संपन्न हुए। सूबे के मुखिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया, बिना भेदभाव योजनाएं लागू की गईं। पीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं, पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिला। यूपी में सबका साथ सबका विकास का पंचायत,ब्लॉक चुनाव में असर दिखा। जन-जन तक योजनाएं पहुंचा रहे है, समाज के हर तबके का विकास किया परिणाम हमारी नीति का नतीजा हैं। जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में, BJP अभी तक 635 सीटों पर जीती।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी जिन चुनावों को शांतिपूर्ण बता रहे हैं, उसमें पहले जिला पंचायत फिर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन से लेकर मतगणना तक जमकर हिंसा और किडनैपिंग हुई है। बात सिर्फ ब्लॉक प्रमुख चुनाव की करें तो पिछले दो दिनों में यूपी के 23 जिलों में जमकर बवाल हुआ है। यहां गोलियां चलीं हैं। बम फूटे हैं। लखीमपुर खीरी में तो महिला प्रत्याशी की साड़ी खींच ली गई। बहराइच में महिला उम्मीदवार के जेठ की हत्या हो गई। इटावा में तो उपद्रव रोकने पहुंचे एसटी सिटी को उपद्रवियों ने थप्पड़ ही जड़ दिया।यहां तक एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने भी माना है कि 17 जिलों में झड़प, मारपीट के मामले में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हिंसा का भीषण तांडव देखने को मिला है। प्रदेश के लगभग हर जिले से मारपीट और बमबारी, फायरिंग और लाठीचार्ज की लगातार खबरे आ रही है। ब्लॉक प्रमुख मतदान में यूपी में भयंकर हिंसा हुई, यूपी के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में हिंसा की खबरें आ रही है। उन्नाव में कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ मारपीट, तो हमीरपुर के सुमेरपुर में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्तों में लाठीचार्ज देखने को मिला।इटावा में तो पुलिस खुद हिंसा की चपेट में आ गई। इतना ही नही इटावा में तो सत्ताधारी दल के विधायक अपने कुछ कार्यकर्तायों के साथ गाड़ी में बम, गोलाबारी और लाठी डंडे लेकर आये। जहां उन्होंने प्रशासन तक को नही छोड़ा और उनके सामने इटावा एसपी हाथ जोड़ते हुए नजर आये। जहाँ वो यह कहते नजर आये की आपने थप्पड़ मारा है |