कोरोना से भयभीत उत्तराखंड के सीएम और कई मंत्री सेल्फ क्वारंटाइन में
नई दिल्ली: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य मंत्री सेल्फ क्वारंटाइन चले गए हैं। रविवार (31 मई) से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकारी आवास में सेल्फ क्वारंटाइन पर है। कैबिनेट मंत्री सतपाल उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उनके परिवार और कर्मी के सदस्यों समेत 22 व्यक्तियों की रविवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि से हड़कंप मच गया है।
सतपाल महाराज 29 मई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद उनकी जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर सतपाल सिंह महाराज का इलाज ऋषिकेश के एम्स में चल रहा है, उनके साथ परिवार के 5 अन्य सदस्य भी अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।
महाराज की पत्नी अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद महाराज तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की गई थी।
29 मई को राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में मु्ख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों के साथ सतपाल महाराज भी शामिल हुए थे। वहीं रविवार (31 मई) को मंत्री की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, ये सभी लोग अब होम क्वारंटाइन में चले गए हैं।