दिल्ली:
चीनी सैनिकों के साथ अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एलएसी पर 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों के साथ एक झड़प हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवानों को मामूली चोटें आईं हैं. 6 भारतीय जवान घायल हुए हैं जिन्हें गुवाहाटी के अस्पताल में एडमिट किया गया है.

थलसेना ने अपने बयान में कहा कि दोनों पक्ष तत्काल क्षेत्र से पीछे हट गए. इसके बाद हमारे कमांडर ने स्थापित तंत्रों के अनुरूप शांति बहाल करने के लिए चीनी समकक्ष के साथ ‘फ्लैग बैठक’ की. सेना ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी से सटे अपने दावे वाले कुछ क्षेत्रों में दोनों पक्ष गश्त करते हैं.

खबर के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी तवांग में LAC तक पहुंचना चाह रही थी. चीनी सैनिकों के इस कदम का भारतीय सैनिकों ने विरोध किया इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. बाद में दोनों पक्षों ने इलाका छोड़ दिया। सितंबर में दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में ‘पेट्रोलिंग प्वाइंट 15′ से समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से अपने सैनिकों के पीछे हटने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में चीन ने सैनिकों को पीछे हटाने से इनकार कर दिया था.