भूमि पूजन से पहले रौशनी में नहाई राम की नगरी
Instantख़बर ब्यूरो
अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन समारोह से पहले अयोध्या को रोशनी से जगमग किया गया। कल पीएम मोदी ऐतिहासिक भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कल अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह से पहले ‘दीपोत्सव’ के तहत शहर में मिट्टी के दीपक जलाए। पांच अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये भगवान राम की नगरी अयोध्या को ‘दुल्हन’ की तरह सजाया गया है। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले इस ऐतिहासिक भूमि पूजन कार्यक्रम में कल (बुधवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।
आडवाणी बोले-कल पूरा होगा सपना
पूर्व उप प्रधानमंत्री व राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में रथ यात्रा करने वाले लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा है कि कल का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इसके साथ ही भाजपा नेता आडवाणी ने कहा कि मेरे जीवन का एक सपना अयोध्या में कल पूरा होने जा रहा है।
हनुमानगढ़ी के पास भारी सुरक्षा
हनुमानगढ़ी मंदिर के पास भारी सुरक्षाकर्मी तैनात है। हनुमानगढ़ी को नये रंग-रोगन के साथ काफी खूबसूरती से संजाया गया है। इसके आसपास की दुकानों को भी गहरे पीले रंग से रंगा गया है जो देखने में काफी मनोरम लग रहा है।
औचक जांच
अयोध्या में रहने वाले लोगों की औचक जांच हो रही है ताकि कोई बाहरी व्यक्ति यहां न रहे। शहर के मंदिर- मस्जिद खुले रहेंगे लेकिन भूमि पूजन कार्यक्रम के अलावा शहर में किसी भी आयोजन की अनुमति नही है।’’
भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह दोपहर को 12 बजकर 44 मिनट और 15 सेकंड पर मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे.
रामार्चन पूजा शुरू
राम मंदिर भूमि पूजन पहले आज मंगलवार को रामार्चन पूजा शुरू हो गई है। रामार्चन पूजा सभी प्रमुख देवी और देवताओं को भगवान राम के पधारने से पहले न्योता देने के लिए की जाने वाली पूजा है। इस पूजा को कई चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण में राम के अलावा अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जा रही है। दूसरे चरण में अयोध्या की पूजा होगी. इसके अलावा नल-नील, सुग्रीव की पूजा होगी। तीसरे चरण में दशरथ, उनकी रानियों, राम के सभी भाइयों और उनकी पत्नी की पूजा की जाएगी और अंत में भगवान राम का आह्वान किया जाएगा।
मंच पर यह रहेंगे मौजूद
भूमि पूजन कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट के अनुसार अयोध्या में भूमि पूजन में करीब पौने दो सौ लोग आ रहे है, इसमें कुछ खास हैं तो कुछ आम. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी की गवर्नर आनंदी बेन पटेल, अध्यक्ष श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्रमहंत नृत्य गोपाल दास, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ही मौजूद रहेंगे।
देश के नामी संतों का जमावड़ा
संतों में दशनामी सन्यासी परम्परा, रामानन्द वैष्णव परम्परा, रामानुज परम्परा, नाथ परम्परा, निम्बार्क, माध्याचार्य, बल्लभचार्य, रामसनेही, कृष्णप्रणामी, उदासीन, निर्मले सन्त, कबीर पंथी, चिन्मय मिशन, रामकृष्ण मिशन, लिंगायत, रविदासी सन्त, वाल्मिकी सन्त, आर्य समाज, सिख परम्परा, जैन सन्त, कैवल्य ज्ञान, सन्तपथ, -इस्कान, स्वामीनारायण, वारकरी, एकनाथ, बंजारा सन्त, वनवासी सन्त, आदिवासी गौण, गुरु परम्परा, भारत सेवाश्रम संघ, आचार्य समाज, सन्त समिति, सिंधी सन्त, और अखाड़ा परिषद के सन्त।
दो मुसलमानों को भी न्योता
भूमि पूजन कार्यक्रम में दो मुस्लिम को भी बुलाया है। ये हैं बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी और पद्मश्री मोहम्मद शरीफ जो अयोध्या के रहने वाले है।