10वीं, 12वीं की परीक्षाओं पर CISCE जल्द लेगी फैसला
नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी के चलते सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी है जबकि 12 वीं की परीक्षा टाल दी गयी है, वहीं इसी बीच काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराने पर जल्द फैसला करने की बात कही है.
CISCE बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द से जल्द से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैसला करेगा और इस बारे में सूचित करेगा. अब देखना यह होगा कि CISCE बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करता है या फिर उन्हें तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित करता है.