सीआईडी ने अपने हाथों में ली ममता की चोट मामले की जांच
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट मामले की जांच अब सीआईडी ने अपने हाथों में ले ली। जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीआईडी अधिकारियों की एक टीम जल्द ही पूर्व मेदिनीपुर जिले में घटनास्थल का दौरा करेगी और गवाहों के बयान दर्ज करेगी।
TMC ने थाने में दर्ज कराई है शिकायत
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख सुफियान द्वारा इस घटना को लेकर दर्ज एक शिकायत के आधार पर नंदीग्राम पुलिस थाने में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। यह घटना 10 मार्च को हुई थी। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 341 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमले का लगा आरोप
बनर्जी ने आरोप लगाया कि बिरुलिया बाजार क्षेत्र में उन पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गई थीं। इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर दिया था।
चुनावी मुद्दा बन गयी घटना
राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले यह घटना एक मुद्दा बन गई। इस घटना के बाद बनर्जी ने ‘व्हीलचेयर’ पर बैठकर प्रचार करना शुरू किया। भाजपा समेत विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर उन पर निशाना साधते हुए इसे ‘‘सहानुभूति आधार पर वोट हासिल करने” की एक चाल बताया था।