नेटफ्लिक्स की नई कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ ‘चूना’ की टीम लखनऊ में

लखनऊ:
चूना बहुत कमाल की चीज है, दिखता नहीं है और लग भी जाता है. जी हाँ नेटफ्लिक्स की आने वाली नई कॉमेडी ड्रामा सीरीज़ ‘चूना’ की टीम जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, नमित दास, मोनिका पंवार और इस सीरीज़ के कहानीकार और निर्देशक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र आज लखनऊ प्रमोशन के लिए पहुंचे जहाँ सीरीज़ के शुक्ल जी यानि जिमी शेरगिल ने ये डायलॉग मीडिया के सामने अपने ख़ास अंदाज़ में मारा।

कहानी में ज्योतिष तर्क के साथ चूना दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाएगी। चूना के बारे में डायरेक्टर, एवं लेखक पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने कहा, इसे ज्योतिष और जुगाड़ जैसे तत्वों की मदद से पूरी तरह से भारतीय बनाया गया है। यह एक्शन ड्रामा, रोमांस, रोमांच और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है, जो दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया है। चूना में आम आदमी की शक्ति दिखाई गई है।

ट्रेलर के लॉन्च पर उत्साहित जिमी शेरगिल ने कहा, ‘‘इस शो से जुड़कर काम करने का अनुभव बहुत अच्छा है। इसका निर्देशन पुष्पेंद्र नाथ मिश्र ने किया है, जो बहुत ही प्रतिभाशाली डायरेक्टर हैं और इसकी कास्ट भी शानदार है। यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। इस शो की कहानी अत्यधिक उत्साहपूर्ण है, और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होने के कारण यह बहुत ही प्रभावशाली शो है। शुक्ला का किरदार बहुत ही चालाक और तेज है। वह काफी अप्रत्याशित है और कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि किसी परिस्थिति में वह क्या प्रतिक्रिया देगा। शुक्ला को चूना लगाना आसान नहीं है, खासकर उनके अपने क्षेत्र में। क्या वो लोग शुक्ला को चूना लगा पाएंगे? इंतजार कीजिए और देखिए!’’