चटगांव टेस्ट: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को चौंकाया, 44 रनों की बढ़त के बाद ख़राब शुरुआत
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट शेष रहते 83 रन की बढ़त ले ली। टेस्ट के तीसरे दिन पूरी पाकिस्तान टीम 286 रन पर ढेर हो गई.पाकिस्तान के लिए आबिद अली ने शतक लगाया.
तीसरे दिन जब बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो टीम को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा. टेस्ट में मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने से पहले 44 रन की बढ़त ले ली थी.
मेजबान टीम ने दूसरी पारी में अपना पहला और दूसरा विकेट 14 रन पर गंवाया जब शादमान इस्लाम 1 और नजमुल हसन शांतो बिना एक रन बनाए पवेलियन लौट गए। टीम का स्कोर जब 15 पर पहुंचा तो मोमिन-उल-हक भी जीरो पर पवेलियन चले गए.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे और पाकिस्तान के खिलाफ उसकी कुल बढ़त 83 रन है।
इससे पहले पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल बिना किसी नुकसान के 145 रन पर शुरू किया। एक रन जोड़कर अब्दुल्ला शफीक 52 रन पर आउट हो गए।
उसके बाद कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन पर बोल्ड हो गए।उनके बाद आए फवाद आलम भी 8 रन ही बना सके।
मेहमान टीम का पांचवां विकेट लंच ब्रेक के बाद गिरा जब मोहम्मद रिजवान 5 रन पर आउट हो गए जबकि आबिद अली की 133 रन की शानदार पारी 217 के स्कोर के साथ समाप्त हुई।
पाकिस्तान की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हसन अली ने आक्रामक अंदाज अपनाया लेकिन फ़ौरन ही 12 रन पर स्टंप हो गए जबकि साजिद खान पांच रन ही बना सके. पाकिस्तान का नौवां विकेट नोमान अली का था, जो रिव्यू लेने के बावजूद विवादित थर्ड अंपायर के फैसले का शिकार हो गए।
पाकिस्तान का दसवां विकेट 286 रन पर गिरा, फहीम अशरफ 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि शाहीन शाह अफरीदी 13 रन पर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए तेजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए जबकि इबादत हुसैन ने दो विकेट लिए, एक विकेट मेहदी हसन ने लिया ।