बहराईच में लखीमपुर के शातिर डकैत चिप्पा व मिन्तर गिरफ्तार
- मोतीपुर पुलिस ने किया जरही रोड डकैती काण्ड का खुलासा
- पुलिस ने लूटी गई 41 हजार क नगदी व दो अंगूठी की बरामद
- वारदात मे प्रयुक्त दो तमंचा, 5 जिन्दा कारतूस व एक बाइक कब्जे में
- डकैती मे संलिप्त तीन अन्य अभियुक्त मौके से हुए फरार
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। थाना मोतीपुर पुलिस ने करीब दो सप्ताह पूर्व जरही रोड मे हुई डकैती का खुलासा करते हुए गैर जिलो के दो शातिर अभियुक्तो को धर दबोचा। थाना मोतीपुर पुलिस ने अभियुक्तो की शिनाख्त पर 41 हजार कैश व सोने की दो अंगूठी तथा वारदात के प्रयुक्त दो तमांचा 12 बोर, 5 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक बाइक बरामद की।
प्राप्त सूचना के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सीओ मिहीपुरवा के निर्देशन में थाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना मोतीपुर अन्तर्गत जरही रोड़ में विगत 2/3 जुलाई की रात हुई डकैती की घटना के शीघ्र अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर पेटरहा नाला मोड़ के पास से समय दो अभियुक्तो चिप्पा उर्फ सुन्दर पुत्र बलेश्वर चौहान व राम मिन्तर उर्फ मिन्तर पुत्र माधवराम निवासी गण पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के हत्थे चढ़े डकैतो के पास से पुलिस ने डकैती की घटना में लूटी गयी जेवरात एवं नगदी (40800 रुपये व सोने की दो अंगूठी), घटना में प्रयुक्त दो तमंचा 12 बोर एवं 5 जिन्दा कारतूस 12 बोर व एक सुपर स्पेलण्डर बाइक बरामद कियां पूछताछ में अभियुक्तो ने जरही रोड़ पर अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में लूट, नकबजनी, पुलिस मुठभेड, गैंगेस्टर एवं मादक पदार्थों की तस्करी में जनपद लखीमपुर खीरी, गोण्डा व बहराइच से जेल जा चुके है।
पुलिस टीम में थाना मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक आर0पी0 यादव, नि0अ0 कन्हई प्रसाद, उ0नि0 आलोक सिंह, हे0का0 उमाशंकर त्रिपाठी, हे0का0 मोईन नसीम अहमद, का0 अजय कुमार शुक्ल, का0 राजकुमार वर्मा व का0 वीरू यादव शामिल रहे।