पहली तिमाही में चीन की GDP सरपट भागी, 18.3% की उछाल
2021 की पहली तिमाही के दौरान चीन की जीडीपी बढ़कर 24.93 ट्रिलियन युआन यानी करीब 3.83 ट्रिलियन डॉलर तक जा पहुंची है. 2020 की पहली तिमाही के मुकाबले यह करीब 18.3 फीसदी अधिक है, जो चीन के इतिहास में किसी भी तिमाही के दौरान दर्ज की गई सबसे बड़ी ग्रोथ रेट है. हालांकि 18.3 फीसदी बढ़ोतरी के इस आंकड़े में पिछले साल की पहली तिमाही के लो बेस का बड़ा हाथ है.
चीन की जीडीपी में बढ़ोतरी का तिमाही आंकड़ा इतना अधिक इसलिए दिख रहा है, क्योंकि 2020 की पहली तिमाही के दौरान चीन की अर्थव्यवस्था में कोरोना महामारी के चलते 6.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. साल 2020 की अंतिम तिमाही से तुलना करें तो 2021 की पहली तिमाही की जीडीपी सिर्फ 0.6 फीसदी ही बढ़ी है. 2020 की अंतिम तिमाही में चीन की जीडीपी, 2019 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 6.5 फीसदी बढ़ी थी. जबकि 2020 की सालाना विकास दर 2.3 फीसदी रही है.
2020 में चीन की ग्रोथ रेट उसकी पिछली विकास दरों के मुकाबले भले ही कम रही हो, लेकिन कोरोना काल में पॉजिटिव विकास दर हासिल करने वाला चीन दुनिया का इकलौता बड़ा देश रहा है. इसकी बड़ी वजह यह है कि चीन ने महामारी पर जल्दी काबू पाकर अपनी अर्थव्यवस्था को खोल लिया था, जबकि अमेरिका, यूरोप और जापान समेत दुनिया की ज्यादातर प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं कोरोना संकट से जूझने में लगी थीं.