नागपुर: दशहरे के अवसर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में देश के कई बड़ी बातों पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस ख़ास मौके पर भगवात ने चीन मुद्दे पर जहाँ PM मोदी की तारीफ़ की वहीं उन्होंने चीन के दोगले रवैये से PM मोदी को सावधान भी रहने को कहा।

चीन को बताया अभिमानी
भागवत ने अपने संबोधन पर कहा कि कोरोना महामारी में चीन का नाम याद किया जाता है। यह पता नहीं क्या है लेकिन शंकाएं तो है। चीन ने अपने अभिमान के तहत हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया और जिस प्रकार किया और अभी भी कर रहा है। वह पूरी दुनिया के सामने अब स्पष्ट हो चूका है।

भारत के रवैये से चीन को लगा धक्का
अपने संबोधन में आगेभागवत ने कहा कि, “चीन के विस्तारवादी स्वभाव को सब जानते हैं और अब समझने भी लगे हैं । इस बार उसने एक साथ ताइवान, वियतनाम, अमेरिका, जापान और भारत से झगड़ा मोल लेकर बैठा है। लेकिन इस बार भारत ने भी पलटकर जो प्रतिक्रिया दी, उससे चीन भी अब सहम गया है। उसको इस बात से भी धक्का लगा कि भारत उसके सामने तन के खड़ा हो गया है। इसके साथ भारत की सेना ने भी अपनी वीरता का परिचय उसे दे दिया दिया और भारत के नागरिकों ने अपने प्रधानमंत्री और सेना का साथ देते हुए अपनी देशभक्ति का महान परिचय दिया है ।”