चीन ने दुनिया को दिखलाई कोरोना वायरस वैक्सीन की झलक
चीन ने दुनिया को पहली बार अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन की झलक दिखा दी है. चाइनीज डेली ‘ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बीजिंग में इस साल के चाइना इंटरनेशनल फेयर फॉर ट्रेड इन सर्विसेज (CIFTIS) में चीन की दो कंपनियों ने अपनी कैंडिडेट वैक्सीन को पेश किया. ये दो कंपनियां China National Biotec Group (CNBG) और Sinovac Biotech हैं.
इस बार के CIFTIS का प्रमुख आकर्षण कोविड19 की कैंडिडेट वैक्सीन ही रहीं. शुक्रवार को शुरू हुए इस फेयर की ओपनिंग के दौरान ही दोनों कंपनियों ने अपनी वैक्सीन्स को प्रदर्शन के लिए पेश कर दिया.
सिनोवेक बायोटेक की कैंडिडेट वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल्स के तीसरे चरण में है. इसके ट्रायल्स ब्राजील और इंडोनेशिया में चल रहे हैं. इसके अलावा दो अन्य देशों से भी वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल्स के लिए मंजूरी मिल चुकी है. सिनौवैक के प्रवक्ता ने ग्लोबल टाइम्स को बताया है कि कंपनी को उम्मीद है कि वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए साल के आखिर तक लाइसेंस मिल जाएगा.