चीन ने कहा, तालिबान के विरूद्ध प्रतिबन्ध बेमानी
टीम इंस्टेंटखबर
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि तालेबान के विरुद्ध प्रतिबंध बेकार सिद्ध होंगे। जामेजम आनलाइन के अनुसार वांगवेन बेन ने मंगलवार को तालेबान के विरुद्ध किसी भी प्रकार के प्रतिबंधों को लाभहीन बताते हुए कहा है कि तालेबान के विरुद्ध ग़ैर ज़रूरी प्रतिबंध, अफ़ग़ानिस्तान की समस्या के समाधान में सहायक सिद्ध नहीं हो सकते।
इस बारे में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांगवेन बेन ने कहा कि विश्व समुदाय को चाहिए कि वह अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति को अधिक से अधिक सुधारने के प्रयास करे और उसका मार्गदर्शन सकारात्मक मार्ग की ओर करे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि तालेबान के विरुद्ध प्रतिबंधों की समीक्षा करने के स्थान पर अमरीका और ब्रिटेन को चाहिए कि पहले वे मानवाधिकारों के उन उल्लंघनों का जवाब दें जो उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के परिवेष्टन के दौरान अंजाम दिये हैं।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे को लेकर आज गुट-7 की वर्चुअल मीटिंग हो रही है जिसकी अध्यक्षता अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कर रहे हैं।