चीन ने कहा, सम्बन्ध तोड़ने से अमरीका को ही घाटा होगा
बीजिंग: चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमरीका के राष्ट्रपति की इस धमकी पर प्रतिक्रिया दिखाई है कि वाॅशिंग्टन बीजिंग से अपने संबंधों को पूरी तरह ख़त्म कर देगा। रोएटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाऊ लीजियान ने शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बीजिंग से वाॅशिंग्टन के संबंधों की समाप्ति, अमरीका के नुक़सान में है। उन्होंने कहा कि अमरीका, कोरोना वायरस के बारे में चीन के ख़िलाफ़ साज़िशें तैयार कर रहा है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प समेत इस देश के सरकारी अधिकारी कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने में अपनी विफलता को छिपाने के लिए हालिया दिनों में कई बार चीन पर इस बात का आरोप लगा चुके हैं कि उसने इस घातक वायरस के फैलाव के बारे में सूचनाओं को छिपाया था। इन अधिकारियों ने इसी तरह यह दावा भी किया है कि कोरोना वायरस, चीन की किसी प्रयोगशाला में तैयार हुआ है। चीन ने अमरीकियों के इस दावे को ख़ारिज कर दिया है। अमरीकी अधिकारियों के इस प्रकार के बयानों के कारण, दोनों देशों के संबंधों में काफ़ी खटास आ गई है और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कहा है कि चीन के साथ पूरी तरह से संबंध तोड़ने समेत कई विकल्प अमरीकी सरकार के सामने हैं।