भारत के पड़ोसियों से कोरोना मदद के बहाने चीन बढ़ा रहा है नज़दीकियां
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन की तरफ से कोरोना मदद के बहाने भारत के तीन पड़ोसी देशों के साथ नजदीकी बढ़ाने की कोशिश हो रही है। चीन आज दुनिया में एक बड़ी ताकत बन चुका है और अब वह कूटनीतिक स्तर पर भी पूरे विश्व में अपना प्रभाव बढ़ाने में जुटा है। खासकर दक्षिण एशिया के देशों में चीन का प्रभाव खासा बढ़ा है।
चीन ने इस क्षेत्र में काफी निवेश किया है और भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव आदि में काफी ढांचागत निवेश किया है।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के तीन पड़ोसी देशों बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है। चीनी विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति ने इन देशों के नेताओं के साथ कोरोना माहमारी के समय में एकजुटता दिखाई है और जल्द ही इन देशों में किए जा रहे विकास कार्यों का काम फिर से जल्द शुरू करने की बात कही है।
नेपाल में चीन के राजदूत होउ यांगी ने नेपाल के पीएम केपी ओली और नेपाल कम्यूनिस्ट पार्टी के दो अन्य नेताओं से बातचीत की। पाकिस्तान के साथ चीन के द्विपक्षीय संबंधों को 21 मई को 69 साल हो गए। इस दौरान चीन के पाकिस्तान में राजदूत याओ जिंग ने ट्वीट कर दोनों देशों के मजबूत संबंधों का हवाला दिया।