गलवान घाटी पर चीन बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है दावा: भारत
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन व भारत के सीमा पर दोनों देशों के सेना के बीच तनाव जारी है। नरेंद्र मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय ने चीन के विदेश मंत्रालय के बयान को गलत बताते हुए कहा है कि गलवान घाटी पर हिंदुस्तान का दावा है। विदेश मंत्रालय ने यह भी माना है कि गलवान को लेकर चीन का दावा उसके पहले के रूख के विपरीत है।
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि गलवान में LAC के लेकर चीन बढ़ा-चढ़ाकर दावा पेश कर रहा है। बता दें कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करके गलवान घाटी को अपना बताया है।
इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मई 2020 से चीन की सेना द्वारा भारत के सेना को गलवान क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के दौरान परेशान किया जा रहा है। इस क्षेत्र में भारत काफी पहले से पेट्रोलिंग करता रहा है। इसके साथ ही मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि एलएसी में किसी तरह के चीन द्वारा बदलाव किए जाने के प्रयास को भारत नहीं मानेगा और जरूरी जवाब देगा।