दिल्ली:
सैटेलाइट तस्वीर में इस बात का खुलासा हुआ है कि लद्दाख में पैंगोग झील के पास चीन लगातार निमार्ण कार्य में लगा हुआ हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि चीन LAC के पास सड़के, ब्रिज और टावर बनाने में लगा हुआ है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक कई जगहों पर नई चौड़ी सड़कों की ब्लैकटॉपिंग शुरू हो गई है जो झील के दक्षिणी किनारे को रुतोग में सबसे बड़ी पीएलए पोजिशन से जोड़ देगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से ज्यादातर निर्माण उस इलाके में हो रहा है जहां चीन ने करीब 60 साल पहले अवैध रूप से कब्जा कर लिया था.सैटेलाइट की तस्वीरों में चीन के बनाए हुए नए चावर भी एक से ज्यादा जगहों पर नजर आ रहे हैं. स्थापित टावर भी एक से अधिक स्थानों पर देखे जा सकते हैं.

वहीं चीन की तरफ से बनाए जा रहे पुल के बीच 15 मीटर का गैप भी दिख रहा है. निर्माण कार्य चलने के बावजूद इस गैप को भरा नहीं गया है.चीन जिस तरह से निर्माण कार्य में लगा हुआ है, उससे यही समझ में आ रहा है कि वह दो साल पहले हुए भारत और चीनी सेना के गतिरोध में हुई चूक को सुधारना चाहता है.

स्पेस फर्म मैक्सार टेक्नोलॉजीज की तरफ से रविवार को ली गई हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट तस्वीर से पता चलता है कि दक्षिणी तट पर सड़क के कई हिस्से चीन ने लगभग तैयार कर लिए हैं, जबकि अन्य हिस्सों पर काम जारी है.माना जा रहा है कि चीन का नया सड़क नेटवर्क सेना की भारी गाड़ियों को तेजी से ले जाने में सक्षम होगा.