LAC के पास चीन ने सड़कों का निर्माण में किया तेज़
टीम इंस्टेंटखबर
चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC के पास मिसाइल और रॉकेट रेजिमेंट की तैनाती कर दी है. इसके अलावा चीन बॉर्डर के पास हाइवे और सड़कों पर भी तेजी से काम कर रहा है.
मीडिया में ख़बरों के मुताबिक चीन की सेना पूर्वी लद्दाख के सामने अक्साई चीन इलाके में नए हाइवे बना रहा है. इससे उसकी कनेक्टिविटी मजबूत हो जाएगी और LAC पर तेजी से आ सकेगी. सूत्रों ने ये भी बताया कि चीनी आर्मी (PLA) बड़ी संख्या में मिसाइल और रॉकेट रेजिमेंट की तैनाती कर रहा है, साथ ही शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं.
चीन पहले ही काशगर, गर गुंसा और होटन बेस को अपग्रेड करने पर जोर दे रहा था. लेकिन इसके अलावा उसने हाइवे को चौड़ा करने और एयर स्ट्रिप बनाने का काम भी शुरू कर दिया है.
ख़बरों के मुताबिक चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर तिब्बत के सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि उस इलाके में चीन के सैनिकों के लिए रहना मुश्किल होता था. सूत्रों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में चीन इस साल मजबूत हुआ है, क्योंकि अब उसके पास पहले से ज्यादा बेहतर शेल्टर और रोड कनेक्टिविटी है.