बच्चों ने क्राफ्ट में दिखाई लखनऊ की गंगा जमुनी विरासत
लखनऊ:
ट्विंकलिंग स्टार्स प्ले स्कूल में क्राफ्ट मेले का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के बच्चों ने क्राफ्ट के माध्यम से लखनऊ की गंगा जमुनी विरासत को दिखाया। क्राफ्ट मेले का उद्घाटन मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली ने किया। मौलाना ने बच्चों और स्कूल के स्टाफ के क्राफ्ट देख कर प्रसन्न होकर कहा सब ने बहुत अच्छी मेहनत की है जो आज यहां दिखाई दे रही है,इससे ये पता चलता है की स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा है छोटे बच्चों के लिए ऐसे शिक्षण संस्थान लखनऊ के हर कोने में होने चाहिए।
अतिथि डाक्टर उमंग खन्ना ने कहा क्राफ्ट से पता चल रहा है की बच्चों को शिक्षा के साथ हमारे शहर लखनऊ की सभ्यता से बहुत अच्छी तरह जानते हैं,स्कूल क्राफ्ट के द्वारा बच्चों में संस्कार भी दे रहा है। प्रोफ़ेसर सऊदुल हसन ने बताया जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी मिले ऐसे स्कूल होने चाहिए, और ऐसे स्कूल के लिए मैं हमेशा हाज़िर हूं। स्कूल के मैनेजर शिराज उद्दीन ने तमाम महमानो का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर हाजी जमाल अख्तर, कलीम खान, खलील उर रहमान, स्कूल के स्टाफ और बच्चों के साथ उनके अभिभावक ने शिरकत की।