मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है. सीएम ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है.
टीकाकरण के बाद योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज प्राप्त की। मैं, उत्तर प्रदेश को ‘कोरोना मुक्त’ बनाने हेतु वैक्सीन लेने योग्य सभी लोगों का वैक्सीनेशन हेतु आह्वान करता हूँ। आइए, कोरोना के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।
सीएम योगी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा- ‘महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में लोगों को बचाने के लिए भारत ने जो दो स्वदेशी वैक्सीन बनाई है उन्हीं में से एक मैंने भी ली है. देश को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद.’ सीएम ने आगे कहा कि देश को उन डॉक्टर्स-नर्सों का आभारी रहना चाहिए जो बीते साल से इस महामारी के खिलाफ फ्रंटलाइन पर जंग लड़ रहे हैं.