लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज वीएफएस ग्लोबल जॉइंट वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर (जेवीएसी) और वीएफएस ग्लोबल एकेडमी का उद्घाटन कर राज्‍य के लिए नया वैश्विक प्रवेशद्वार खोल दिया है। वीएफएस ग्लोबल सरकारों और राजनयिक मिशन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग और टेक्नोलॉजी सर्विसेज में विशेषज्ञ कंपनी है। इस केंद्र में एक साल में 1.2 लाख एप्लिकेशन को प्रोसेस करने की क्षमता है। यह केंद्र उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद लाभदायक होगा,जिन्‍हें अभी तक अपनेवीज़ा एप्लिकेशन जमा करने के लिए नई दिल्ली जैसे दूसरे शहरों की यात्रा करनी पड़ती थी।

यह केंद्र उत्तर प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों से इंटरस्टेट बस सर्विस का प्रयोग करने वाले यात्रियों को बेमिसाल पहुंच प्रदान करेगा। लखनऊ रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से गाड़ी से यहां थोड़े समय में पहुंचा जा सकता है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन से यहां पैदल चलकर आया जा सकता है। इस केंद्र में वीज़ा के लिए आवेदन जमा करने के 11 काउंटर और 3 बायोमीट्रिक इनरोलमेंट स्टेशन हैं। जेवीएसी यात्रा की मांग को त्वरित गति से पूरा करने के लिए आधुनिक संसाधनों से लैस है। वीज़ा ऐप्लिकेशन आसानी से जमा कराने की सुविधा की मांग करने वालों को यहां शानदार अनुभव मिलेगा। इस वीज़ा में प्रीमियम लॉन्ज जैसी विशेष वैकल्पिक सेवाएं भी लोगों को प्रदान की जाएंगी, जिससे लोगों को बिना किसी लाइन के अपने वीज़ा ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा कराने की सुविधा मिलेगी।

वीएफएस ग्लोबल जॉइंट वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर में लोगों को फॉर्म भरने में मदद की जाएगी। इसके अलावा कोरियर पासबैक, कोरियर इंश्योरेंस, ट्रैवल मेडिकल इंश्योरेंस और एसएमएस नोटिफिकेशन सेंटर पर उपलब्ध कुछ दूसरी वैकल्पिक सेवाएं हैं। वीज़ा की सुलभता को आसान बनाने की प्रक्रिया के तहत, वीएफएस ग्लोबल भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के साथ साझेदारी में एक एकेडमी खोलेगी।

आईएचसीएल के ब्रांडों में प्रतिष्ठित ताज- जिसे दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड और ब्रांड फाइनेंस-सेलेक्‍शंस के मुताबिक भारत के सबसे मजबूत ब्रांड की रैंकिंग दी गई है, विवांता और जिंजर शामिल हैं। यह एकेडमी युवाओं को हॉस्पिटैलिटी के विश्‍वस्‍तरीय कौशल में प्रशिक्षित करेगी और यूपी सरकार के कौशल कार्यक्रम के अनुरूप उन्‍हें नौकरी के योग्‍य बनाएगी।