छत्तीसगढ़: AAP के संपर्क में टीएस सिंह देव, लेकिन नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस
टीम इंस्टेंटखबर
छत्तीसगढ़ का सीएम बनने का सपना पाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव इन दिनों आम पार्टी के संपर्क में हैं।
हालाँकि जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने वैचारिक मतभेदों की बात मानी लेकिन यह भी कहा कि सिर्फ इस वजह से मैं भाजपा में नहीं जाऊंगा। मेरे परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं। मैं पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मेरे लिए कांग्रेस से आगे सोच पाना भी असंभव है।
उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल से नहीं मिला लेकिन यह सच है कि राजनीति में लोग एक-दूसरे से संपर्क करते हैं। तो ऐसा नहीं है कि किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। लेकिन मैंने जो बात आपसे कही है वही उनसे भी कही। मेरे परिवार की कई पीढ़ियां कांग्रेस में रही हैं और मैं उस परंपरा को जारी रखूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मतभेदों के कारण देव का यह बयान बेहद मायने रखता है। बता दें कि, देव का दावा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनसे ढाई-ढाई साल सत्ता हस्तांतरण का वादा किया था।
हालांकि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इससे इनकार करते हैं। पिछले साल राज्य में कांग्रेस के शासन के ढाई साल पूरा होने के बाद दोनों नेता एक साथ दिल्ली पहुंचे थे। लेकिन इसके बावजूद आलाकमान ने बदलाव को मंजूरी नहीं दी।