क़स्बा फतेहपुर में शानो-शौकत से निकला चेहल्लुम का जुलूस
फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी।
शहीदाने-कर्बला की अक़ीदतो-मोहब्बत में कस्बा फतेहपुर के बड़ा इमाम बाड़ा महल से निकलने वाला क़दीमी व तारीखी जुलूस बाद नमाज़ ज़ोहर निकाला गया। मालूम हो कि बड़ा इमाम बाड़ा महल के मुतवल्ली सैय्यद हसन इब्राहीम काज़मी के नेतृत्व में निकलने वाले इस क़दीमी तारीखी जुलूस में शबीह अलम, ताबूत, ज़रीह, ज़ुलजनाह, दुलदुल भी मौजूद थे। अजादारों ने जंजीरी व कमा का मातम करते हुए या हुसैन, या हुसैन की सदाएँ बुलन्द कर रहे थे।
मकामी व बेरुनी अंजुमनों में शरीक आशिकाने हुसैन नोहाख्वानी करते हुए शहीदाने-कर्बला ज़िक्र कर रहे थे, जिसे सुनकर जुलूस में शामिल लोग अश्कबार और ग़मगीन हो रहे थे। जुलूस अपने तयशुदा रास्तों सट्टीबाज़ार, प्राइमरी स्कूल चौराहा, जामा मस्जिद मार्ग, सब्जीमण्डी, फैयाजपूरा होते हुए मकामी कर्बला जाकर इख़्तिताम पज़ीर हुआ।
कर्बला पहुँचकर अजादारों ने मुल्को-मिल्लत और आपसी भाई-चारे की सलामती की दुआएँ कीं। इस जुलूस में शिया व सुन्नी भाइयों के साथ-साथ दूसरे समुदाय के लोगों ने भी शिरकत की। जुलूस की सुरक्षा की दृष्टिगत से पुलिस प्रशासन के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।