सरदार पटेल के सहारे चन्नी का पीएम मोदी पर हमला
टीम इंस्टेंटखबर
“जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए”, जी हाँ लौह पुरुष सरदार पटेल यह बड़ा मशहूर कथन है जिसका सहारा लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है.
चन्नी ने सरदार पटेल की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “जिसे कर्त्तव्य से ज़्यादा जान की फ़िक्र हो, उसे भारत जैसे देश में बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए !”
इससे पहले एक इंटरव्यू में चन्नी ने कहा था, “उनके जीवन के लिए खतरा कहाँ था? कोई पत्थर नहीं फेंका गया, कोई गोली नहीं चलाई गई, कोई नारे नहीं लगाए गए. आप कैसे कह सकते हैं कि “मैं ज़िंदा लौट आया! इतने बड़े नेता का इतना संवेदनशील बयान. लोगों ने आपको प्रधानमंत्री के रूप में वोट दिया – आपको जिम्मेदारीभरा बयान देना चाहिए. आप कह रहे हैं कि हम अपने प्रधानमंत्री को मारना चाहते हैं.”
चन्नी ने कहा, यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है.’ उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सबसे अधिक लोग पंजाब से थे. ऐसे में पंजाब और पंजाबियों पर इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह गलत है.