सिद्धू की धमकी से डरे चन्नी, AG का इस्तीफ़ा स्वीकार किया
टीम इंस्टेंटखबर
नवजोत सिंह सिद्धू की धमकी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू देओल की नियुक्ति का लगातार विरोध कर रहे थे. अब एपीएस देओल की जगह नई नियुक्ति होगी.
सोमवार को भी अटॉर्नी जनरल और डीजीपी के मुद्दे पर नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बेअदबी के मुद्दे पर समझौता करने वाले अफसर चाहिए या मैं, पंजाब सरकार तय कर ले.
वहीं, सोमवार को सिद्धू की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने मुख्यमंत्री चन्नी और सिद्धू को तुरंत बैठक के लिए बुलाया. इस बैठक बाद मंगलवार को पंजाब कैबिनेट ने अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
इससे पहले पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा था कि जब तक कैबिनेट स्तर पर सहमति नहीं बन जाती, तब तक किसी के भी दबाव में कोई नियुक्ति रद्द नहीं की जाएगी, लेकिन सिद्धू के अल्टीमेटम के बाद खेल बदल गया.