हेलीकाप्टर रोके जाने पर बोले चन्नी, मैं कोई आतंकवादी नहीं
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में भाग लेने से वंचित होना पड़ा क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के कारण उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. सीएम ने गुस्से में कहा, ‘चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री है, वह आतंकी नहीं है जो आप उसे होशियारपुर के लिए उड़ान भरने से रोक रहे हैं. यह कोई तरीका नहीं है.
‘रिपोर्टों के अनुसार, सीएम ने अपने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से मंजूरी मिलने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया क्योंकि पीएम की जालंधर यात्रा के कारण ‘नो फ्लाई जोन’ लागू किया गया था.
चन्नी को राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ से उड़ान भरनी थी लेकिन आखिरकार उन्हें हेलीपैड से ही लौटना पड़ा. चन्नी ने कहा, ‘मैं सुबह 11 बजे उना में था लेकिन पीएम मोदी के मूवमेंट के कारण अचानक (होशियारपुर के लिए) उड़ान भरने की इजाजत इजाजत नहीं दी गई. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली अटेंड नहीं कर पाया. मेरे पास लैंडिंग की इजाजत थी. ‘
हालांकि चन्नी होशियारपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाए लेकिन राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को होशियारपुर में लैंड करने की इजाजत दी गई. पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा, ‘सीएम को यहां आना था लेकिन यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर से होशियारपुर आने की इजाजत रद्द कर ली. यदि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता तो मैं समझूंगा कि यह चुनाव तमाशा हैं, दिखावा हैं.’