चन्नी ने चली बिजली माफ़ी की चाल, कटे हुए कनेक्शन को भी करेंगे बहाल
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली के मुद्दे पर आज बड़ी घोषणा की. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि राज्य में 1200 करोड़ के बकाया बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं. साथ ही कटे हुए बिजली कनेक्शन दोबारा बहाल भी किए जाएंगे.
पंजाब सरकार बिजली बिलों को अपने ख़ज़ाने से देगी। सीएम चन्नी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से पंजाब के 53 लाख परिवारों को फायदा होगा. बताया गया कि 2kw तक बिजली मीटर इस्तेमाल करने वालों के बकाया बिजली बिल माफ किए जा रहे हैं.
बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम चन्नी ने कहा, ‘जिन लोगों के बिजली कनेक्शन बिल ना भरने की वजह से कटे हुए हैं और जो गरीब हैं, दो किलो वाट तक के उपभोक्ता हैं उनका पिछला जो बिल आया है वो सारा बकाया सरकार भरेगी.’ सीएम ने कहा कि जिनके कनेक्शन इसलिए काटे गए कि वो डिफॉल्टर हैं उनके बिल पंजाब सरकार भरेगी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर पंजाब में हैं. AAP का कहना है कि दिल्ली सीएम वहां कई अहम घोषणाएं करेंगे.