दिल्ली:
अग्निपथ योजना के तहत सेना में जवानों की भर्ती के नियमों में बदलाव किया गया है। सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जिन तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है उसमें कुछ फेरबदल किया गया है। शुक्रवार को भारतीय सेना के एक विज्ञापन में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के तीन नई चरणों की जानकारी दी।

नए नियमों के मुताबिक, सबसे पहले उम्मीदवारों को एक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी। ऑनलाइन ली जाने वाली इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजराना होगा। फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों का अगले चरण में मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल टेस्ट में योग्य पाए गए उम्मीदवार ही सेना में भर्ती हो पाएंगे।

इससे पहले अपनाई जाने वाली भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटेनस टेस्ट देना होता था। फिटनेस टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों के मेडिकल टेस्ट होते थे। सबसे अंत में उम्मीदवारों को एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होता था।

सेना के अधिकारियों के अनुसार पहले वाली प्रक्रिया में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाती थी। उससे प्रशासनिक संसाधनों पर जोर पड़ता है। जब ज्यादा उम्मीदवार होते हैं तो भर्ती रैलियों में कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ती है। मेडिकल स्टाफ में भी ज्यादा लोग चाहिए होते हैं। नई प्रक्रिया में सबसे पहले एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। इससे बेहतर योग्य उम्मीदवार पहले सेलेक्ट हो जाएंगे। नई प्रक्रिया से अग्निवीर भर्ती रैलियों के आयोजन में शामिल लागत को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।