चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड की लगातार तीसरी हारी, साउथ अफ्रीका अंतिम चार में
चैंपियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम एक भी अंक हासिल नहीं कर सकी। कराची के नेशनल बैंक क्रिकेट एरीना में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे प्रोटियाज ने 30वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम चार टीमें तय हो गई हैं, अफगानिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।
डुसेन ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि हेनरिक क्लासेन ने 64 और रयान रिकलेटन ने 24 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो जबकि आदिल राशिद ने एक विकेट लिया।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए अच्छा नहीं रहा। इंग्लिश टीम शुरू से ही लगातार विकेट खोती रही और पूरी टीम 39वें ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 25, बेन डकेट ने 24 और जोस बटलर ने 21 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन और वेन मुल्डर ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज ने दो और लुंगी एनगिडी तथा कागिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम इस प्रतियोगिता में अपना तीसरा मैच भी हार गई थी। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में कोई भी अंक हासिल करने में असफल रही, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बारिश के कारण एक-एक अंक हासिल करने में सफल रहीं।
उल्लेखनीय है कि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड, जबकि ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी इसका फैसला कल भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद होगा।