चैम्पियन वेस्टइंडीज टी 20 विश्व कप के सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट
दुबई से अदनान
किसने सोचा होगा कि 2016 की टी-20 विश्व कप चैम्पियन वेस्टइंडीज की टीम 2021 में अपने ख़िताब के बचाव की शुरुआत इस्त्ने दयनीय प्रदर्शन से करेगी कि 15 ओवरों के अंदर ही सिर्फ 55 रनों पर आउट हो जाय. किसने सोचा था कि 2016 के फाइनल में वेस्टइंडीज से हारने इंग्लैंड की टीम इस तरह उस हार का बदला लेगी। किसने सोचा था कि दो बार की विश्व कप चैम्पियन टीम विश्व कप का सबसे कम स्कोर बनाएगी, मगर ऐसा हुआ और यही टी 20 क्रिकेट है जहाँ कुछ भी हो सकता है.
वेस्ट इंडीज ने न सिर्फ टी 20 विश्व कप का सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया बल्कि यह टी 20 क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है. वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र क्रिस गेल ऐसे बल्लेबाज़ रहे जो दहाई (13 रन) के आंकड़े में पहुंच सके. बाकी सारे बल्लेबाज़ बस तू चल मैं आता हूँ पर आते रहे और जाते रहे.
इंग्लैंड के लिए स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद का कैरेबियाई बल्लेबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं था, इंग्लैंड के पेसर्स ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की. वर्तमान चैम्पियन के लिए ऐसी शुरुआत उनके लिए एक वेक अप कॉल है, उन्हें अभी भारत , पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड जैसी टीमों से मुकाबला करना है.