धनश्री से शादी के बंधन में बंधे चहल
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल मंगलवार (22 दिसंबर) को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपने मंगेतर धनश्री वर्मा से शादी कर ली। शादी की खबर की घोषणा चहल ने इंस्टाग्राम के जरिए की है। बता दें कि आईपीएल 2020 के शुरू होने से एक महीने पहले अगस्त में चहल और मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक निजी समारोह में सगाई कर ली थी।
अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनके मंगेतर धनश्री वर्मा गुरुग्राम में शादी के बंधन में बंध गए। इस समारोह में परिवार और कुछ दोस्त शामिल थे। इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए चहल ने लिखा, “आज हम एक हैं .. हमेशा और हमेशा के लिए।”
28 वर्षीय चहल भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज हैं। भारत के लिए, उन्होंने 54 वनडे मैचों में 92 विकेट और 45 टी 20 आई मैचों में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। चहल की पत्नी धनश्री एक कोरियोग्राफर, YouTuber और डॉक्टर हैं। साथ ही, वह हमेशा सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती हैं। धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं। इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं। यूट्यूब चैनल पर वह अपने डांस अकाडमी के वीडियो भी अपलोड करती हैं।
धनश्री के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सगाई से पहले धनश्री के इंस्टाग्राम पर 3 फाॅलोअर्स थे, लेकन अब इनकी संख्या 2.5 मिलियन से पार जा चुकी है। इंस्टाग्राम पर धनश्री की अपलोड तस्वीरें साफ बताती हैं कि वो भी किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।