दिल्ली:
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चहल ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और सिर्फ एक विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चहल आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

चहल के अब 133 मैचों में 171 विकेट हो गए हैं और उन्होंने लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों को पीछे छोड़ दिया है। अब चहल से आगे ड्वेन ब्रावो ही हैं जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। चहल की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह इस आईपीएल में ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। चहल ब्रावो से सिर्फ 12 विकेट पीछे हैं। 13वां विकेट लेते हुए वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। तीन दिन पहले चहल टी20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। कुछ दिनों बाद उन्होंने दूसरे मैच में ही मलिंगा को पछाड़ दिया था।

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। चहल हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में 1/50 लिया। जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 और अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और 56 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए।