सेंचुरियन टेस्ट: जीत के लिए इंडिया को चाहिए 6 विकेट, SA को 211 रन
स्पोर्ट्स डेस्क
सेंचुरियन टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका के 4 विकेट 94 रन पर गिरे हैं. कप्तान एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत 211 रन अभी भी आगे है.
वहीं, दूसरी ओर भारत की दूसरी पारी 174 रन पर आउट हो गई थी. ऐसे में भारत के पास 304 रनों की बढ़त है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन बनानें होंगे. भारत की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन पंत ने बनाए. ऋषभ पंत ने 34 रनों की पारी खेली, साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा और मार्को यानसेन ने 4-4 विकेट लिए.
वहीं, एनगिडी 2 विकेट लेने में सफल रहे. इससे पहले चौथे दिन पहले सत्र में भारत ने 3 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. लंच के समय कोहली 18 और पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं. आज के पहले सत्र में केएल राहुल और शार्दुल आउट हुए. चौथे दिन भारत को पहला झटका शार्दुल के रूप में लगा, उन्हें रबाडा ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
इससे पहले तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में विकेट पर 16 रन बना लिए थे. अबतक भारत के पास 146 रनों की बढ़त है. टेस्ट मैच के चौथे दिन केएल राहुल और शार्दुल चाहेंगे कि भारतीय पारी को संभल कर आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. भारतीय टीम चाहेगी अपने बढ़त को ज्यादा से ज्यादा बनाए जिससे साउथ अफ्रीका पर दवाब बनाया जा सके. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक केएल राहुल 5 और नाइटवॉचमैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर पिच पर जमे थे.