कारगिल के द्रास में सेंट्रल जामिया मस्जिद आग से हुई ख़ाक
दिल्ली:
कारगिल जिले के द्रास में स्थित सेंट्रल जामिया मस्जिद बुधवार शाम भीषण आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी मिली है कि आग जैसे लगी और तेजी से पूरी मस्जिद में फैल गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस, स्थानीय लोग और सेना आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गईं.
आग बुझाने के लिए कारगिल और अन्य इलाकों से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. इलाके में दमकल की गाड़ियां उपलब्ध नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया. मुख्य कार्यकारी पार्षद, एलएएचडीसी-कारगिल, फिरोज खान ने आग की घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कारगिल में सब डिविजनल स्तर पर फायर टेंडर उपलब्ध नहीं कराने के लिए अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग को फटकार लगाई.
उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र शासित लद्दाख का अग्नि और आपातकालीन विभाग आग की घटनाओं में लोगों की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहा है. फंडिंग के बावजूद विभाग उपमंडल स्तर पर दमकल सेवा प्रदान नहीं कर सका. मैं उपराज्यपाल से सब डिवीजनल स्तर पर फायर ब्रिगेड यूनिट स्थापित करने का अनुरोध करता हूं.