केंद्रीय कर्मियों की नहीं होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस
टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की आई तेजी के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस को बंद कर दिया है. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अगले आदेश तक बायोमेट्रिक अटेंडेंस को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला लिया गया है. देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के फैलने के बाद कोरोना संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह फैसला सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. देश में सोमवार को कोविड संक्रमण के 33,750 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 3.84 फीसदी दर्ज की गई. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,22,882 हो गई है. वहीं 123 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,893 हो गई. देश में एक्टिव केस की संख्या 1,45,582 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.42 फीसदी है.