केंद्र सरकार ने अलपन को भेजा कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली तलब करने के आदेश को अस्वीकार करते हुए पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया था. इसके बाद ममता बनर्जी ने आलापन बंद्योपाध्याय को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है.
बता दें कि यास चक्रवाती तूफान में उपस्थिति को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बाबत सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अलापन बंद्योपाध्याय के तबादले पर पुनर्विचार की अपील की थी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार के रूप में काम करने वाले आलापन बंद्योपाध्याय से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कारण बताओ नोटिस दिया गया है जिसमें उन्हें तीन दिन की मोहलत देते हुए यह भी जवाब देने को कहा गया है कि उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए?
बता दें कि आलापन बंद्योपाध्याय को सोमवार को दस बजे दिल्ली में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था. वो दिल्ली नहीं गए और सोमवार (31 मई) को रिटायर हो गए. आलापन बंद्योपाध्याय को तीन महीने के लिए एक्सटेंशन भी मिला था. एक तरफ आलापन बंद्योपाध्याय रिटायर हुए, दूसरी तरफ उन्हें ममता बनर्जी ने तीन साल के लिए सीएम का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया. उन्हें हर महीने ढाई लाख रुपए वेतन मिलेगा.