नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं का शेड्यूल (CBSE Exam Schedule) आज जारी कर दी है. 12वीं कक्षा की डेटशीट की अगर बात करें तो ये परीक्षा 1 जुलाई को होगी इस दिन होम साइंस का पेपर है. ये ऑल इंडिया के लिए होगा. दूसरा पेपर 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का होगा जो ऑल इंडिया होगा. 10वीं कक्षा का पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा. दूसरा 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल के होगा. तीसरा पेपर 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का होगा. चौथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैग्वेज और लिट होगा.

हालाँकि सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा डेट शीट 16 मई 2020 को शाम 5 बजे जारी की जानी थी परन्तु अंतिम क्षणों में निशंक ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी.

आपको बतादें कि कुछ दिन पहले HRD मंत्री निशंक ने वेबिनर के माध्यम से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड की उत्तर- पूर्वी दिल्ली में छूटी परीक्षाओं और कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित कराने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगले कुछ दिनों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं & कक्षा 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी की जाएगी.