सीबीएसई बोर्ड का नया सर्कुलर: कक्षाओं से अनुपस्थित छात्रों का प्रोमोट होना ज़रूरी नहीं
नई दिल्ली: 12वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीएसई बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर साफ कर दिया है कि ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री-बोर्ड और छमाही परीक्षा से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित माना जाएगा। अब बोर्ड आगे तय करेगा कि अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा का विकल्प मिलेगा या नहीं। अभी तक सभी छात्र यही मानकर चल रहे थे कि वह प्रमोट हो ही जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड के इस आदेश के बाद वो छात्र जिन्होंने ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं की और प्री-बोर्ड परीक्षा से भी दूर रहे अब उनके पास होने पर खतरा मंडरा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड का ये नया सर्कुलर सभी स्कूलों को भेज दिया है जिसके आधार पर ही स्कूलों को डिटेल अपलोड करनी होगी। सर्कुलर में साफ कर दिया गया है कि जो बच्चे पूरे साल स्कूल के सम्पर्क में नहीं रहे। स्कूल की किसी परीक्षा में शामिल नहीं हुए, ऑनलाइन क्लास भी नहीं ली। ऐसे छात्र इंटर के परिणाम में अनुपस्थित माने जाएंगे।
स्कूल प्रबंधनों के अनुसार बोर्ड का सर्कुलर सभी मिल गया है। ऐसे बच्चों का पर इसका असर पड़ेगा जो बिल्कुल ही स्कूल के सम्पर्क में नहीं रहे हैं। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनसे सम्पर्क करने का प्रयास पूरे साल किया गया। डाक के माध्यम पत्र भी भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब ये छात्र अनुपस्थित माने जाएंगे।