कल जारी होगा CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, HRD मिनिस्टर का ऐलान
नई दिल्ली: CBSE 10वीं का रिजल्ट कल यानी बुधवार को घोषित किया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निंशक (nishank) ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है.
डिजिलॉकर से डाउनलोड
सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से इसको लेकर स्कूलों और स्टूडेंट्स को नोटिफिकेशन जारी किया है. डिजिलॉकर (digilocker) से रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स को मैसेज भेजा है.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें. अब 10वीं के रिजल्ट को चुनें. इतना करने के बाद जो डिटेल्स मांगी गई हैं उन्हें भरे. डिटेल्स भरते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
इन एप्स पर जान सकते हैं नतीजे
CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform देख सकते हैं. उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है. वहीं डिजिरिजल्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है. इन एप्स को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.