गडकरी के पीछे भी लग सकती है सीबीआई: कन्हैया कुमार
नागपुर:
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को नागपुर में एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि कहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी के खिलाफ भी सीबीआई का इस्तेमाल ना किया जाए. कन्हैया कुमार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल देश की सुरक्षा के लिए करने की बजाए केंद्र सरकार अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए कर रही है.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर नागपुर में कांग्रेस नेताओं की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम ‘टेक्नोलॉजी यात्रा’ में बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी, महंगाई की समस्याएं मुंह बाए खड़ी हैं. सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा है. अगर इन सब चीजों को रोकना है तो देश के लोगों को इकट्ठे होकर आवाज उठानी होगी. देश को बेचने वालों के खिलाफ लोगों को जगाना होगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि, ‘युवा हैं जोश में, लाएंगे इन्हें होश में.’
कन्हैया कुमार ने कहा कि फिलहाल नितिन गडकरी को बीजेपी में नीचा दिखाने का काम शुरू है. एक दिन डर है कि उनके खिलाफ भी सीबीआई को लगा दिया जाएगा. कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर एक होकर आवाज उठाने की जरूरत है. वरना समस्याएं विकराल रूप ले लेंगी. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए जिस तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसके खिलाफ भी एकजुट होने की जरूरत है.