सीबीआई को SSR केस में नहीं मिला मर्डर का सबूत
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई 13 दिनों से जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन सीबीआई के हाथ में अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं लगा है, जो एक्टर की डेथ को मर्डर करार दे सकें। केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के अलावा सीबीआई सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। सुशांत के स्टाफ और उनके दोस्तों से भी सीबीआई को कुछ ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।
सीबीआई टीम से मिले रिया के पिता
बुधवार को रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब साढ़े दस बजे एक कार में उपनगरीय कालीना में स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंचे, जहां केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ठहरी हुई है। इसके अलावा राजपूत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके रसोइये नीरज सिंह, घरेलू कर्मी केशव और वित्तीय प्रबंधक श्रुति मोदी भी आज सुबह अतिथि गृह पहुंचीं।
रिया के घरवालों पूछताछ
सीबीआई ने रिया के घरवालों से सुशांत को लेकर कई कड़े सवाल पूछे। सुशांत संग रिया के परिवार की नजदीकियों को लेकर भी सवाल-जवाब किया गया है। वहीं रिया के पिता का एक्टर के लिए दवाई देने वाली बातों पर भी चर्चाएं की गई है। लेकिन इन बातों से कुछ निकलकर बाहर नहीं आ रहा, ऐसे में अब सीबीआई सुशांत के मर्डर वाले एंगल को पीछे छोड़ सुसाइड वाले एंगल से जांच करेगी। सुसाइड के लिए उकसाने का केस पर सीबीआई का फोकस होगा।