संगठन में जातिवाद, क्षेत्रवाद और व्यक्तिवाद का कोई स्थान नही: इं. हरिकिशोर तिवारी
- 99 वें स्थापना दिवस में तीन अभियंताओं को मिला संघ रत्न सम्मान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग कें 99 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर संघ द्वारा अपनी परम्परा को दोहराते हुए संघ की बेहतर सेवा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अपने तीन वरिष्ठ साथियों को संघ रत्न से सम्मानित किया गया। इनमें झाॅसी क्षेत्र के महासंघ के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सेवानिवृत्त अवर अभियंता इं. चन्द्र प्रकाश गुप्ता, झाॅसी क्षेत्र से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष इं. सुधीर कुमार कौशिक और प्रतापगढ़ से इं. आर.बी. सिंह को संघ रत्न प्रदान किया गया। इसके अलावा संघ द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मंत्री परिवार सहायत कोष इं. रमेशकांत को सम्मानजनक बिदाई देते हुए स्मृति चिन्ह एवं शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित 99 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि संघ रत्न पूर्व महामंत्री इं.अमरनाथ अग्रवाल, अध्यक्षता पूर्व संघ रत्न प्राप्त इं. आर.एस. यादव और संघ के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अपने सम्बोध में मुख्य अतिथि ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ़ एकता से होती है। डिप्लोमा इंजीनियर्स संध लोक निर्माण विभाग आईएएसओं प्रमाण पत्र पाने वाला पहला प्रदेश का संगठन है। जबकि समारेाह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व संघ रत्न इं. आर.एस. यादव ने कहा कि निश्चित तौर से डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के हर कार्यक्रम में एक लय एवं अनुशासन देखने को मिलता है। मेरा लम्बा समय अपने संगठन के बीच बीता है,मुझे विश्वास है कि आगे भी संगठन की गरिमा इसी तरह बनी रहेगी। संघ के अध्यक्ष इं. हरि किशोर तिवारी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने संवर्ग की समस्याओं को लेकर किए गए संघर्ष की याद दिलाते हुए उपस्थित सदस्यों को संघ की मजबूती, एकता के लिए जातिवाद, क्षेत्रवाद और व्यक्तिवाद से उपर उठकर संगठन हित की रक्षा का संकल्प कराया। उन्होंने अपने सदस्यों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि जिस दिन संगठन में जातिवाद, क्षेत्रवाद और व्यक्तिवाद का प्रवेश हो जाएगा उसी दिन से उस संगठन का अस्तित्व कमजोर होने लगेगा। उन्होंने कहा कि अब वह समय आ यगा है जब संघ के हर सदस्यों को अपने संगठन की मर्यादा को बनाए रखने के लिए आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री इं. एन.डी. द्विवेदी ने किया। स्थापना दिवस समारोह में पूर्व महामंत्री लोनिवि इं. एल.एन. सचान, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ पूर्व अध्यक्ष इं. एस.पी. मिश्रा,लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, महामंत्री इं. वी.के. कुशवाहा, भारत सिंह यादव अध्यक्ष नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, पूर्व महासचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ आवास विकास इं.राजीव श्रीवास्तव, लघु सिंचाई विभाग के महामंत्री इं.उदयभान मल्ल, पूर्व अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोनिवि इं. भार्गवेन्दु मिश्रा,इं. अरूण कुमार मिश्रा, इं. आर.बी. दीक्षित, इं.राघवेन्द्र गुप्ता, इं. राजेश वर्मा, इं. सुनील पाण्डेय, इं. श्रवण कुमार, इं. बृजभान सिंह, आदि ने सम्बोधित किया।