पुलिस को औकात में रहने का बयान देने वाली रुचिवीरा के खिलाफ केस दर्ज
मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी और इंडिया ब्लॉक की प्रत्याशी रुचि वीरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं। रुचि वीरा ने पुलिस पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रैली में आने से रोकने का आरोप लगाते हुए उन्हें औकात में रहने को कह रही हैं।
यह मामला 14 अप्रैल का है। 14 अप्रैल की दोपहर गवर्मेंट कॉलेज मैदान में जनसभा के दौरान रुचि वीरा ने मंच से पुलिस अधिकारियों को औकात में रहने को कहा था। लेकिन अब ये कहना उनके लिए मुसीबत बन गया है। रुचि वीरा के खिलाफ मुगलपुरा थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर धारा 188,186,189,147,506, और 553 के तहत केस दर्ज कर लिया है। रुचि वीरा के अलावा शाने अली सानू, बाबर खान, मोहम्मद गनी और जयवीर यादव भी नामजद किए गए हैं।
यूपी के मुरादाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रुचि वीरा ने कहा, ”मेरे सामने पुलिस वाले मेरे लोगों को, सपा के लोगों को, कांग्रेस के लोगों को हटा रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि अपनी औकात में रहो। आप मेरे मतदाता को नहीं रोक पाएंगे। भाजपा के एजेंट मत बनिए। यह आपके लिए बहुत अपमानजनक है। आप लोगों के सेवक हैं और आप अपने काम के प्रति वफादार नहीं हैं। आप मेरे देश के संविधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।”
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहले मुरादाबाद सीट से एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नामांकन से पहले एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया। रुचि वीरा को आजम खां का खास माना जाता है।