करण, भंसाली, सलमान, एकता सहित 8 लोगों के खिलाफ बिहार में केस दर्ज
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के अचानक आत्महत्या करने से बॉलीवुड में बवाल हो गया है| बॉलीवुड का एक धड़ा इस तरह की घटनाओं के लिए इंडस्ट्री के चुनिंदा लोगों को ज़िम्मेदार मान रहा है| अब इस मामले में मुजफ्फरपुर बिहार के सुधीर कुमार ओझा ने शिकायत दर्ज करवाई है।
बॉलीवुड की 8 हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज
मुजफ्फरपुर एक अदालत में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एडवोकेट सुधीर कुमार ओझा का कहना है कि शिकायत में, मैंने आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को लगभग सात फिल्मों से हटा दिया गया और उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुईं। ऐसी स्थिति निर्मित हुई जिसने उन्हें चरम कदम उठाने के लिए मजबूर किया
केआरके ने किये कई खुलासे
केआरके बॉक्स ऑफिस के ट्विटर हैंडल पर हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं। इस ट्वीट में कहा गया है- यह सच है कि केवल 6 कंपनियां पूरे बॉलीवुड को नियंत्रित करती हैं और वे किसी के भी करियर को खत्म कर सकते हैं यदि वे उसे पसंद नहीं करते हैं। इसमें धर्मा (करण जौहर), वाईआरएफ (आदित्य चोपड़ा), टी-सीरीज (भूषण कुमार), बालाजी (एकता कपूर), नाडियाडवाला (साजिद), सलमान खान फिल्म्स (सलमान खान)।
केआरके का एक और ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जिसके अनुसार धर्मा, साजिद नाडियावाला, यशराज फिल्म्स, टी-सीरीज, सलमान खान, दिनेश विजन और बालाजी टेलिफिल्म्स ने सुशांत सिंह राजपूत पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसलिए अब वह केवल वेब सीरीज या टीवी सीरियल कर सकते हैं। ये ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से पहले का है।