कांग्रेस विधायकों को ठहराने वाले रिजॉर्ट मालिक पर केस दर्ज
नई दिल्ली: गुजरात में राज्य सभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए कांग्रेस उन्हें गुजरात के रिजॉर्ट्स में ठहरा रही है। लेकिन पुलिस ने राजकोट में कांग्रेस के कुछ विधायकों को ठहराने वाले रिजॉर्ट के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने इन विधायकों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की है।
धारा 188 के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आइपीसी की धारा 188 के तहत नीलसिटी रिजॉर्ट के मालिक और मैनेजर के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। राज्य में होटलों को आठ जून तक खोलने पर पाबंदी है। लेकिन रिजॉर्ट में उससे पहले ही विधायकों को ठहरा लिया गया।
भाजपा पर कांग्रेस विधायकों को खरीदने का आरोप
कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि 65 विधायकों में से अधिकांश विधायक विभिन्न रिजॉर्ट्स में पहंच गए हैं। भाजपा विधायकों को खरीदने का प्रयास कर रही है। राज्य में 19 जून को राज्य सभा की चार सीटों पर चुनाव होने हैं। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 65 रह गई है। कांग्रेस के तीन विधायकों ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था।
भरत सिंह सोलंकी को मिली है विधायकों को बचाने की ज़िम्मेदारी
कांग्रेस ने अपने 15 विधायकों को गुजरात में ही आणंद के एक होटल में रखा है। कांग्रेस के नेता भरत सिंह सोलंकी को विधायकों को बाहर ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है। विधायकों को आणंद भेजने से पहले एरियस रिवरसाइड रिजॉर्ट में रखा गया था। सोलंकी ने होटल में ठहरे विधायकों से बातचीत भी की। इससे पहले शनिवार को गुजरात कांग्रेस के कुछ विधायक राजस्थान के अबू रोड स्थित वाइल्डविंड्स रिजॉर्ट में भी पहुंचे थे।