CARS24 उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म
भारत की जानी-मानी ऑटो टेक कंपनी CARS24 ने पिछले 90 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की बिक्री में 100 फीसदी शानदार बढ़ोतरी (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में) दर्ज की है। राज्य में हज़ारों कारों की खरीद-बिक्री को आसान बनाकर CARS24 उत्तर प्रदेश में सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन गया है।
2015 में लखनऊ में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने के बाद CARS24 ने अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ाया है और आज कंपनी उत्तर प्रदेश के 35 शहरों में अपना संचालन कर रही है। प्रदेश के उपभोक्ता सैकण्ड हैण्ड गाडियों की व्यवहारिकता, विश्वसनीयता और किफ़ायती दामों को खूब पसंद कर रहे हैं, खासतौर पर जब इन गाड़ियों को CARS24 जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म से खरीदा जाता है। इसके अलावा हाल ही के वर्षों में ज़ीरो डाउन पेमेन्ट की सुविधा भी बढ़ी है, जिसके चलते सैकण्ड हैण्ड गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। यही कारण है कि कंपनी इस क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही है।
उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव मार्केट में CARS24 के विकास का श्रेय इनकी भरोसेमंद सेवाओं, बेहतरीन कस्टमर सर्विस तथा राज्य में किफ़ायती एवं व्यवहारिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को दिया जा सकता है। साथ ही सरकार द्वारा सड़कों में निवेश के चलते भी इस विकास को गति मिली है और CARS24 उत्तर प्रदेश के ऑटोमोटिव सेक्टर में भरोसेमंद एवं प्रमुख ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो गया है।
राज्य में विकास के बारे में बात करते हुए CARS24 के को-फाउंडर, गजेन्द्र जांगिड़ ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश तेज़ी से विकसित होता ऑटो मार्केट है, जो देश में वाहनों की सेल्स में तकरीबन 15 फीसदी योगदान देता है। ऐसे में यह प्रदेश हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखता है। CARS24 द्वारा हाल ही में जारी आंकड़े उत्तर प्रदेश के सैकण्ड हैण्ड कार मार्केट के रूझानों पर रोशनी डालते हैं। विभिन्न शहरों में स्थानीय लोगों की मांग और पसंद अपने आप में खास है। लखनऊ और गाज़ियाबाद के उपभोक्ता Hyundai Grand i10 को खूब पसंद करते हैं, वहीं नोएडा के लोगों को Maruti Baleno बहुत पसंद है। गाज़ियाबाद में Maruti Swift, Alto, और Ford Ecosport की मांग अधिक है। वहीं कानपुर और मेरठ की बात करें तो यहां MarutiBaleno, WagonR, Swift, Alto और Ford Ecosport की मांग सबसे अधिक है।