देहरादून:
उत्तराखंड के चमोली जिले में 12-13 सवारियों से भरा एक वाहन करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। एसडीआरएफ के मुताबिक टीम अभी भी मौके पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यहां के जोशीमठ के दुमक मोटर मार्ग स्थित पल्ला जखोला गांव के पास एक वाहन गुजर रहा था। वाहन में 12 से 13 सवारियां थीं। तभी वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्ट पांडुकेश्वर से एसडीआरएफ की एक और टीम भी भेजी गई। देर रात एसडीआरएफ की ओर से बताया गया है कि अभी तक वाहन में यात्रा कर रही 2 महिलाओं और 10 पुरुषों के शव टीम ने बरामद किए हैं।

उत्तराखंड के सीएम पीएस धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने चमोली के डीएम से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं।