केपटाउन टेस्ट: विराट की वापसी, क्या साउथ अफ्रीका में टेस्ट श्रंखला जीतेगा भारत
तौक़ीर सिद्दीक़ी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से केपटाउन में तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जाना है. भारत के पास साऊथ अफ्रीका में टेस्ट श्रंखला जीतने का सुनहरा मौका है. दोनों ही टीमें एक एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. टीम इंडिया ने जहाँ पहले टेस्ट में 113 रनों से कामयाबी हासिल की वहीँ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत को सात विकेट से दूसरा टेस्ट मैच गंवाना पड़ा.
विराट कोहली की तीसरे टेस्ट में वापसी पक्की है, वह पीठ में हुई जकड़न से उबर चुके हैं, मैच से पहले आज उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कई ऐसी बातें कीं जिनके बाद अटकलों और अनुमानों का दौर शुरू हो गया. विराट की वापसी से किस बल्लेबाज़ को क़ुरबानी देनी पड़ेगी इसका खुलासा कोहली की बातों से मिल गया. दूसरे टेस्ट में कोहली की जगह शामिल किये गए हनुमाविहारी को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि कोहली ने साफ़ तौर पर कहा कि टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ खड़ा है.
विराट ने दूसरे टेस्ट में अनफिट होने के लिए खुद को ही दोषी ठहराया, साथ ही अपने तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की जमकर तारीफ की.
दूसरे टेस्ट में राहुल की कप्तानी के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि राहुल ने टीम को जिताने के पूरी कोशिश की. लेकिन साउथ अफ्रीका ने बढ़िया तरीके से चेज किया. कोहली ने यह भी कहा कि अगर मैं होता तो कुछ अलग करता. कोहली की इस बात के भी लोग कई मतलब निकाल रहे हैं.
वहीँ साउथ अफ्रीका के दौरे पर विकेट कीपर ऋषभ पंत की बल्ले से लगातार नाकामी पर कप्तान विराट कोहली प्रतिक्रिया चर्चा विषय बन रही है। कोहली ने केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऋषभ पंत जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए उसके बाद उनसे प्रैक्टिस में बातचीत हुई. देखिए हर बल्लेबाज को पता होता है कि उसने क्या गलती की है. बल्लेबाज जानता है कि उसे किस हालात में कौन सा शॉट खेलना चाहिए था.
विराट कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी ने मुझे कहा था कि अगर आप कोई गलती करते हो तो उसे दूसरी बार करने में 7 से 8 महीने का अंतर होना चाहिए. तभी आपका करियर लंबा हो सकता है. मैंने इस बात को समझा और उसे पूरी तरह ढालने की कोशिश की, हम सभी ने अपने करियर में गलतियां की हैं, चाहे वो दबाव में हो या फिर गलत शॉट खेलकर.’ विराट कोहली की यह बात ऋषभ पंत के लिए क्या एक अलार्मिंग बेल है, हालाँकि कोहली बल्ले से शतक निकले हुए एक लम्बा अरसा हो चूका है.