बंद करने दो कमेंट व डिस्लाइक का बटन, आपकी आवाज़ तो नहीं दबा सकते: छात्रों से राहुल
नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर हो गई है। वहीं, दूसरी ओर बेरोजगारी भी काफी बढ़ रही है। देश के बेरोजगार युवाओं की चिंता को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है।
राहुल का ट्वीट
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर छात्रों के हक में कहा कि वो कमेंट व डिस्लाइक बंद कर सकते हैं, लेकिन आपकी आवाज वो नहीं बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही राहुल ने छात्रों से कहा कि हम आपकी बात दुनिया के सामने रखते रहेंगे।
पीयूष गोयल ने कहा
बता दें कि बेरोजगारी को लेकर विपक्ष व छात्रों के दवाब के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा।