वरुण से गले मिल सकता हूँ, उनकी विचारधारा से नहीं: राहुल गाँधी
होशियारपुर:
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब के होशियारपुर राहुल गाँधी ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान जब राहुल गांधी से वरुण गांधी की कांग्रेस में एंट्री को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ”मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं लेकिन मेरी विचारधारा, उनकी विचारधारा से नहीं मिलती.”
राहुल गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी. लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती. मेरी विचारधारा है कि मैं आरएसएस के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता. चाहें आप मेरा गला काट दीजिए. राहुल ने कहा, ”मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है. फ़िरोज़ (वरुण) ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है. उस विचारधारा को अपना बनाया, मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता. राहुल ने कहा, मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं. ये मेरे लिए अस्वीकार है. मेरा पॉइंट विचारधारा की लड़ाई पर है.”
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, “देश में आर्थिक असमानता को लेकर दो आंकड़े आज मुझे मिले हैं। हिंदुस्तान के 21 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है, यह पहला आंकड़ा है। दूसरा आंकड़ा यह है कि हिंदुस्तान के सबसे अमीर 1 फीसदी के पास हिंदुस्तान का 40 फीसदी धन है। इन चीजों के खिलाफ हमने यह यात्रा शुरू की है।”
राहुल गांधी ने कहा देश के 50 प्रतिशत सबसे गरीब लोग 64 प्रतिशत जीएसटी देते हैं। वहीं, देश के 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोग सिर्फ 3 प्रतिशत जीएसटी देते हैं। उन्होंने कहा देश का मीडिया इन चीजों पर सवाल नहीं करता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, “देश के आज सभी संस्थानों पर बीजेपी और आरएसएस का कंट्रोल है। हिंदुस्तान के सभी संस्थानों पर उनका दबाव है। प्रेस पर दबाव है, नौकरशाही दबाव है, चुनाव आयोग पर दबाव है, न्यायापालिका पर दबाव है। सभी संस्थान इन्होंने कब्जा कर रखा है। यह लड़ाई अब वैसी लड़ाई नहीं रह गई जो पहले राजनीतिक लड़ाई हुआ करती थी। यह एक राजनीतिक पार्टी की दूसरी राजनीतिक पार्टी के बीच में लड़ाई नहीं है।”
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक मामले पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे एक शख्स नज़र आ रहा था जो मुझे गले लगाने आया था, पता नहीं आप इसे चूक क्यों कह रहे हैं? इस यात्रा में बहुत उत्साह होता है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो शख्स मेरे पास आया था और मुझे गले लगाने की कोशिश की थी, बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच की। राहुल गांधी ने कहा कि जांच में सामने आया कि वह भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित था, इसलिए मुझे गले लगाने के लिए मेरे करीब आया था।